लखनऊ। मेरठ जिले में घर में करंट उतरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में पिता और उसके दो बेटों की मौत हो गई। एक साथ घर में तीन लोगों मौतों से इलाके में मातम छा गया और साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया ऐची खुर्द के रहने वाले पूर्णगिरी के घर के सामने ही बिजली का मीटर लगा है। रविवार को बारिश की वजह से तार टूटकर दरवाजे से छू गया और गेट में करंट उतर आया।

यह भी पढ़ें: मंहगाई को लेकर RJD के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने किया विशाल धरना प्रदर्शन

सुबह जब पुर्णगिरी ने गेट खोला तो बिजली के करंट ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। पिता को करंट की चपेट में देखकर वहां मौजूद दो बेटे अपने पिता को बचाने के लिए भागे, पिता को बचाते समय दोनों बेटे भी करंट की चपेट में आ गए। इस दिल दहला देने वाले हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पिता और दो बेटों की दर्दनाक मौत से परिवार सहित पूरे इलाके में मातम छा गया। पिता और दो बेटों की मौत के साथ वहां बंधे दो मवेशी भी करंट की चपेट में आग थे। उनकी भी दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *