लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ऐसा दांव चला है कि विरोधी पार्टियों के पसीने छूटने लगे हैं। बीएसपी विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे कमजोर पार्टी मानी जा रही थी लेकिन मायावती के ‘ब्राह्मण पॉलिटिक्स फॉर्मूला’ ने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है। इसको लेकर मायावती ने ऐलान भी कर दिया है।
1. भारत में आक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में खासकर जो अफरातफरी व मौतें आदि हुई। तो उससे निपटने के लिए केन्द्र सरकार को विदेशी सहायता तक भी लेनी पड़ी, यह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी आक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुःखद।
— Mayawati (@Mayawati) July 22, 2021
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यह दावा करना कि ऑक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक भी मौत नहीं हुई है। यह पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है। दूसरी लहर के दौरान देश में जो अफरातफरी मची वो किसी से छिपी हुई नहीं है। केंद्र सरकार को इस दौरान विदेशों से भी मदद लेनी पड़ी फिर भी ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुःखद है।