लखनऊ: महाराष्ट्र और गोवा में बाढ़ के कहर से जान-माल की भारी क्षति पर रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बाढ़ से बचाव के लिए प्रदेश की सरकार को अभी से सजग होकर कदम उठाने चाहिए।
1. देश के विभिन्न भागों व खासकर महाराष्ट्र व गोवा आदि में बाढ़ की विभीषिका से जान-माल व सम्पत्ति की भारी हुई हानि अति-दुःखद। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। राज्य सरकारों व केन्द्र को भी आपदा के ऐसे मामलों में पूरी संवेदनशीलता से सक्रियता के साथ काम करना जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) July 25, 2021
राज्य और केन्द्र सरकारें दिखाएं संवेदनशीलता:मायावती
मायावती ने कहा, देश के विभिन्न भागों व खासकर महाराष्ट्र व गोवा आदि में बाढ़ की विभीषिका से जान-माल व सम्पत्ति की भारी हुई हानि अति-दुःखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना हैं। राज्य सरकारों व केन्द्र को भी आपदा के ऐसे मामलों में पूरी संवेदनशीलता से सक्रियता के साथ काम करना जरूरी है।