लखनऊ: टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन भारत की बेटी मीराबाई चानू ने जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत की झोली में सिल्वर मेडल डालने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को मणिपुर सरकार (Manupur Govt) एक करोड़ रुपये का नकद इनाम देगी. इस मामले में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Manipur CM N. Biren Singh) ने घोषणा करते हुए कहा कि, मणिपुर सरकार शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के लिए मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी.
So good to speak to our Champion @mirabai_chanu today.@narendramodi @AmitShah @ianuragthakur @JPNadda @blsanthosh pic.twitter.com/1phL16ibh3
— N.Biren Singh (Modi Ka Parivar) (@NBirenSingh) July 24, 2021
मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, अब आप रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट नहीं लेंगे. मैं आपके लिए एक विशेष पद आरक्षित कर रहा हूं. मैं शाम को केंद्रीय गृह मंत्री से मिल रहा हूं. मेरे पास आपके लिए एक सर्प्राइज है. बता दें कि मीराबाई चानू ने पदक जीतने के बाद खुलासा किया कि रियो ओलंपिक खेलों में असफल रहने के बाद उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और तकनीक पूरी तरह से बदल दी थी ताकि वह टोक्यो में उम्दा प्रदर्शन कर सके.