लखनऊ: यूपी सरकार विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ा सकती है बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकार को 146000 शिक्षामित्रों को दिए जा रहे हैं मानदेय सरकार पर वित्तीय भार समेत पूरा विवरण दे दिया है। करीब 4 साल से शिक्षा मित्रों का मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। वर्तमान में उन्हें ₹10000 मानदेय मिलता है सूत्रों के मुताबिक मानदेय में ₹2000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
1. अगर यह खबर सही है कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ सकता है शिक्षा मित्रों का मानदेय तो यह काफी विलम्ब से उठाया गया कदम है जो यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिये था जबकि चुनाव के नजदीक ऐसे फैसले करना कांग्रेसी कल्चर रहा है जिसपर अब भाजपा भी चल रही है। जनता यह सब समझती है।
— Mayawati (@Mayawati) July 26, 2021
इस पर बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट कर कहा’. अगर यह खबर सही है कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ सकता है शिक्षा मित्रों का मानदेय तो यह काफी विलम्ब से उठाया गया कदम है जो यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिये था जबकि चुनाव के नजदीक ऐसे फैसले करना कांग्रेसी कल्चर रहा है जिसपर अब भाजपा भी चल रही है। जनता यह सब समझती है’।