लखनऊ। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के मामले की जांच के दौरान एक के एक हो रहे खुलासे मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने के आरोप में फंसे राज कुंद्रा मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है। जांच के दौरान अब मुंबई क्राइम ब्रांच की नजर राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी के जॉइंट बैंक अकाउंट पर है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, इस अकाउंट में कई बार विदेशों से अलग-अलग रूट के जरिए पैसे ट्रांसफर हुए हैं, जिसमें अफ्रीका और लंदन के नाम शामिल हैं। इसमें फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। बता दें विदेशों से अलग-अलग रूट के जरिए जो पैसे इस जॉइंट अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं, उसकी जानकारी इनकम टैक्स से छुपाई गई है और यही उनके शक की सबसे बड़ी वजह है।

यह भी पढ़ें: UP के 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद बने गोरखपुर के डीएम

क्राइम ब्रांच के सामने राज कुंद्रा के कर्मचारियों ने यह खुलासा किया था कि पोर्न रैकेट के जरिए जो करोड़ों रुपयों की कमाई होती थी, वो पहले लंदन भेजी जाती थी और फिर वहां से दूसरे रूट्स के जरिए राज कुंद्रा तक पहुंचती थी। राज कुंद्रा की सीक्रेट अलमारी के एक बॉक्स से जो 51 वीडियोज बरामद हुए हैं, पूरे दस्तावेजों और सबूतों की पड़ताल की जा रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *