लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को कहा कि ब्राह्मण समाज अपने आराध्य देवता राम का मंदिर बनवाने के लिए भाजपा के साथ जुड़ा, लेकिन राम मंदिर भाजपा का महज चुनावी मुद्दा था और राम मंदिर बनवाने की उसकी नीयत नहीं थी। शहर से 25 किलोमीटर दूर हंडिया विधानसभा क्षेत्र के सैदाबाद में ब्राह्मण समाज के सम्मान, सुरक्षा और तरक्की को लेकर आयोजित विचार संगोष्ठी में मिश्रा ने कहा, “उनकी (भाजपा) पांच साल दिल्ली में सरकार रही, उत्तर प्रदेश में सरकार है। वे यदि चाहते तो राम मंदिर को लेकर कानून ला सकते थे, लेकिन उनकी नीयत नहीं थी।”
प्रयागराज संगम पर श्री गंगा माता की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।#हरहरगंगे pic.twitter.com/4U71DHsBpi
— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) July 26, 2021
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘बीजेपी पांच साल दिल्ली में सरकार रही, उत्तर प्रदेश में सरकार है। वे यदि चाहते तो राम मंदिर को लेकर कानून ला सकते थे, लेकिन उनकी नीयत नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे कि भगवान राम का मंदिर बन सके। सुप्रीम कोर्ट का जब निर्णय आया तो मजबूरी में उनको आगे बढ़कर दिखावे का काम करना पड़ा। राम मंदिर निर्माण में बीजेपी का कोई योगदान नहीं है।’ बसपा महासचिव ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपये जमा करा लिए हैं जिसका हिसाब पूरा ब्राह्मण समाज जानना चाहता है।