लखनऊ। लखनऊ नगर निगम जोन 8 अंतर्गत न्यू बड़ौदा मानसरोवर योजना एवं एलडीए कॉलोनी में सड़क जलमग्न हो गई है। थोड़ी सी बारिश नगर निगम की पोल खोलने के लिए काफी है। बारिश होने पर यहां जलभराव की समस्या हो जाती है। जिससे लोगों का घरों के बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों को की, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई न होने से स्थानीय खासा परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: इन वेज फूड्स में हैं नॉनवेज से ज्यादा प्रोटीन, आज ही अपनी डाइट में करें शामिल
नगर निगम की लापरवाही की वजह से न्यू गनोड़ा एलडीए कॉलोनी में पानी भर जाता है। जिससे यहां के स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। बहुत बार नगर निगम से इसकी शिकायत की गई। जहां नगर निगम खानापूर्ति कर हल्की-फुल्की दिखावे के लिए साफ-सफाई करके चले जाते हैं। जबकि नालियां हमेशा की तरह फिर जाम हो जाती है और सीवर भी पहले की तरह भर जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के घर के सामने कभी साफ-सफाई हो जाती है। बाकी लोगों को नगर निगम नजरअंदाज करता है। जिसकी वजह से हल्की बारिश में यहां पर चलना बिल्कुल दुबर हो चुका है।https://gknewslive.com