लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 12 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में बोलेरो और ई रिक्शा में भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इससे पहले हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी।
ये है पहला मामला
यहां लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी स्लीपर कोच बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे 19 यात्रियों की मौत हो गई। 23 से ज्यादा घायल हैं। 10 की हालत नाजुक है, जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बस हरियाणा से बिहार जा रही थी।