लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। आज राजधानी दिल्ली में यूपी के बीजेपी सांसद की बड़ी बैठक होगी। जिसमें सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहेंगे।
भाजपा आज अपने उप्र के सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है।
भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर ले पर अब जनता इन्हें उठाकर और हटाकर ही दम लेगी।
आँकलन बाद में और (झूठी) तारीफ़ पहले, वाह रे भाजपा!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 28, 2021
आपको बता दें कि इस बैठक में योगी सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा होगी और सरकार की उपलब्धियों को सांसदों के साथ साझा कर जनता के बीच जाने की रणनीति पर मंथन हो सकता है। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।