लखनऊ। देशभर के विभिन्न राज्यों में जहां कोरोना के नए मामले लगातार घटते जा रहे हैं, तो वहीं दक्षिण राज्य केरल ने एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने एक बार फिर से तीसरे लहर की चिन्ता बढ़ा दी है। केरल में मंगलवार को कोरोना के 22,129 नए मामले समाने आए हैं। बता दें कि पिछले 51 दिनों में पहली बार देश के किसी राज्य में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में मिले हैं।राज्य में संक्रमण के नए मामलों के रिकॉर्ड की वजह से एक बार फिर सरकार की परेशानी बढ़ सकती है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, केरल में एक दिन के अंदर 156 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। अब तक कोरोना ने केरल में 16 हजार 326 मरीजों की जान ले ली है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी की बात यह भी है कि नए मरीजों में 116 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, राज्य में 13 हजार 145 मरीजों के कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद अब-तक कोरोना से होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,43,043 हो गई है और फिलहाल राज्य में 1 लाख 45 हजार 371 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
केरल के इन जिलों में मिले हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
केरल के पांच जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मलाप्पुरम में 4,037 मामले, त्रिशूर में 2,623, कोझिकोड से 2,397 और एर्नाकुलम से 2,352 और पलक्कड़ से 2,115, कोल्लम से 1,914 और कोट्टायम से 1,136, तिरुवनंतपुरम से 1,100, कन्नूर से 1,072 और अलप्पुझा से 1,064 मामले सामने आए हैं।
देश के 22 जिलों में कोरोना ने एक बार फिर पसारे अपने पांव
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि देश के 22 जिलों में पिछले चार सप्ताह के दौरान संक्रमण में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, इनमें केरल के 7, मणिपुर के 5, मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश के तीन-तीन, महाराष्ट्र के दो तथा असम एवं त्रिपुरा का एक-एक जिला शामिल है।