लखनऊ। अमरनाथ गुफा के पास बीते बुधवार को अचानक बादल फटने का मामला सामने आया था। अचानक आई बाढ़ से किश्तवाड़ में अब तक 7 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। जबकि 17 लोग घायल बता जा रहें हैं। हालांकि कोरोना के कारण अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा रद्द कर दी गई है। जिसके चलते बादल फटने की घटना में किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक अचानक आई बाढ़ से जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस बीच, सुरक्षा बलों, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और अन्य विभागों के टेंट को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: CM योगी का बागपत दौरा, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने
गृह मंत्री अमित शाह ने जाना हाल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर बाबा अमरनाथ पवित्र गुफा के पास बादल फटने के हादसे के बारे में जानकारी ली है। अमित शाह ने बुधवार को कहा, बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात कर जानकारी ली है। राहत कार्यों एवं स्थिति के सटीक आकलन के लिए एनडीआरएफ की टीमें वहां भेजी जा रही हैं। सेना और सीआरपीएफ के कैंप को नुकसान हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा बर्फानी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।http://GKNEWSLIVE.COM