लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में दिनदहाड़े मारे गये व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा . डॉ दिनेश शर्मा ने परिवार के साथ दुख भरी घड़ी में शोक प्रकट करते हुए पूर्णता न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. डिप्टी सीएम ने एसीपी को निर्देश दिया कि हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए.
यह भी पढ़ें: उन्नाव: संत उमाकांत जी महाराज के भक्तों ने जरूरत मंद लोगो को बाटे कम्बल
उप मुख्यमंत्री से मृतक के बेटे सत्यम पांडेय ने कहा कि उनके पिता की हत्या सिर्फ राजनीतिक कारणों के चलते की गई है क्योंकि उनके पिता की लोकप्रियता इलाके में अधिक बढ़ती जा रही थी. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ उनके परिजनों समेत करीबियों को ही थाने में बुलाकर पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस बाकी लोगों से पूछताछ करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रही है.
आपको बता दें इस पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मौके पर ही वहां मौजूद एसीपी प्रवीण मलिक को निर्देश दिया कि इस मामले में जल्द खुलासा कर हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जाए. चाहे जितने बड़े लोग इस हत्या के पीछे हों, उन पर कड़ी कार्यवाही कर उनके घर तक खोद डालो. डिप्टी सीएम ने मृतक के परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश दिए.