लखनऊ। भठ्ठा व्यवसायी सुजीत पांडे के हत्याकांड को लेकर BSP राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने शोक संतृप्त परिवार में उनकी पत्नी और बेटों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिल कर दुःख व्यक्त किया और कहा कि भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करे और इस दुःखद घड़ी में अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति परिजनों को प्रदान करे. आपको बात दें सतीश चंद मिश्रा ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा करीब दो बजे मोहनलाल गंज पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर बात कर के परिवार को सम्पूर्ण सुरक्षा दिलाए जाने की मांग करेंगे व दोषियों को जल्द से जल्द गिरीफ़तार किया जाए इसकी भी मांग करने करेंगे। बता दें सतीश चंद्र मिश्रा ने पुलिस की लचर कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए सरकार पर कानून व्यवस्था पूरे प्रदेश में ध्वस्त होने की बात कही।

 

 

आपको बता दें पूर्व एम. एल. सी. व वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल नारायण मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि वह अभियोजन पक्ष से बिना फीस के मुकदमे की पैरवी करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। तथा हर तरह से परिवार के साथ है। जिला अध्यक्ष बसपा अखिलेश अंबेडकर, पूर्व एम. एल. सी नौशाद अली, बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, ललित तिवारी, उपाध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन राम सरन द्विवेदी, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता पूर्व लखनऊ बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल बाजपई, ललित मिश्रा पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन मोहनलालगंज, देवेश सिंह महामंत्री बार एसोसिएशन मोहनलालगंज, ऋषि द्विवेदी, ललित शुक्ल उपाध्यक्ष मोहनलालगंज, गोविंद तिवारी प्रधान कारोरा, आदर्श मिश्र कोषाध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन व ज्योतीन्द्र द्विवेदी संयुक्त सचिव सहित तमाम गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

 

ये है सुजीत पांडे हत्याकांड का पूरा मामला..

 

मोहनलालगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली से भूनकर हत्या कर दी। हमला उस समय हुआ जब सुजीत पांडे अपनी सफारी गाड़ी से अपने ईंट भट्ठे पहुंचे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी। सुजीत बदमाशों से बचने के लिए गाड़ी से निकलकर भट्ठे की तरफ भागे, लेकिन तब तक बदमाशों ने उनके ऊपर पीछे से ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया। गोलियों की आवाज भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों ने सुनी तो सभी मौके पर पहुंचे और देखा कि उनके मालिक लहूलुहान पड़े हैं, उसके बाद मजदूरों ने बदमाशों पर पथराव कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, मगर वे सभी मौके से भाग निकले।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *