लखनऊ: संसद से लेकर सड़क तक पेगासस स्पाइवेयर विवाद को लेकर बवाल मचा हुआ है, इस बीच सुप्रीम कोर्ट से जासूसी मामले पर बड़ी खबर सामने आ रही है. पेगासस जासूसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई होगी. शुक्रवार को चीफ जस्टिस एनवी. रमना की बेंच के सामने इस मामले को उठाया गया. जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा है कि वह अगले हफ्ते इस मामले को सुनेंगे. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को जस्टिस रमना के सामने इस मुद्दे को उठाया, उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार एन. राम द्वारा दाखिल याचिका का ज़िक्र किया. जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि वह अगले हफ्ते इस मामले की सुनवाई करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अपील की गई है कि पेगासस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. इस जांच की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट का कोई मौजूदा या रिटायर्ड जज करे. आरोप है कि सरकारी एजेंसियों ने पेगासस स्पाइवेयर की मदद से पत्रकारों, जजों और अन्य लोगों की जासूसी की.