लखनऊ। चूरू जिला मुख्यालय पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब शहर के धानुका कुएं के पास 25 वर्षीय एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए 120 फीट गहरे खुले कुएं में गिर गया। घटना की यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस और वार्डवासियों की सहायता से युवक को रस्सियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों के मुताबिक, दिनेश उर्फ मीकू मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। तभी वह कुएं में गिर गया। हालांकि पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: चोरी का आरोप लगाकर 4 युवकों की पिटाई, प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल

राह चलते मोबाइल पर बात करना हो सकता है घातक
उल्लेखनीय है मोबाइल पर बात करने या फिर ईयर फोन लगाकर गाने सुनने के दौरान कई बार इस हादसों की खबरें सामने आती हैं। इनमें अधिकतर वाहनों या ट्रेन की चपेट में आने के मामले ज्यादा होते हैं। लेकिन मोबाइल पर बात करते हुये कुंए में गिरने की संभवतया यह पहली घटना है। राह चलते मोबाइल पर बात करना कितना घातक हो सकता है। उसका इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे के बाद मृतक के मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *