लखनऊ। राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार-शुक्रवार को सर्वर की गड़बड़ी की वजह से मरीजों-तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरुवार रात 11 बजे से अस्पताल का सर्वर ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में शुक्रवार सुबह इलाज कराने पहुंचे लोगों का पर्चा भी नहीं बन सका। बहुत सारे लोग अन्य जिलों से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन सर्वर ठप होने की वजह से मरीजों-तीमारदारों को परेशानियां झेलनी पड़ी। इसकी वजह से ओपीडी में नए मरीजों के रजिस्ट्रेशन, जांच और मरीजों की भर्ती ठप पड़ी हुई है। दूसरी ओर शुक्रवार सुबह से ही शुल्क काउंटर पर भी लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: अभी नहीं थमेगा मानसून की बारिश का कहर, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
लोहिया संस्थान में सर्वर ठप होने से शुक्रवार सुबह ओपीडी काउंटर से लेकर इमरजेंसी, रेडियो डायनॉसिस विभाग के शुल्क काउंटर पर लंबी-लंबी कतारें लग गई। गुरूवार रात तो फिर भी ठीक था क्योंकि रात में न तो ओपीडी चलती है और न ही कोई जांच होती है, लेकिन शुक्रवार सुबह से लोगों की भारी भीड़ अस्पताल में आने लगी। अन्य जिलों से आए लोग सर्वर ठप होने की वजह से परेशान है। सर्वर ठप होने की वजह से मरीजों को देखा भी नहीं जा रहा है। जिससे अस्पताल में अन्य जांच विभाग भी प्रभावित है।https://gknewslive.com