लखनऊ: अयोध्या की सरयू नदी में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लापरवाही की वजह से आए दिन कोई न कोई हादसे हो रहे हैं। अधिकतर हादसों का शिकार युवा ही हो रहे हैं। चार दिन बाद रामनगरी में फिर स्नान करते समय डूबने से बलरामपुर निवासी दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दर्शननगर स्थित सूर्यकुंड में भी एक युवक डूब गया। वह यहां अपनी ननिहाल आया था। शवों को गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में शामिल रही।
बलरामपुर जिले के हुसैनाबाद रेहरा बाजार निवासी मोनू और सुनील शुक्रवार को अपने गांव के लोगों के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आये थे। सरयू में स्नान करते समय सुनील डूबने लगा। सुनील की पुकार सुनकर उसको बचाने के लिए मोनू ने भी नदी में छलांग लगा दी। बहाव तेज होने की वजह से दोनों डूब गए। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने तत्काल रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाल लिया। गंभीरावस्था में दोनों को श्रीराम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।