लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ‘अब्बा जान’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में रविवार को शोकसभा में शामिल होने फिरोजाबाद पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी को अपनी भाषा शैली पर ध्यान देने की हिदायत दी। शिवपाल ने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल उसके हमेशा मुख से सम्मानजनक कोई भी शब्द निकलना चाहिए। जिसे समाज के लोग पसंद करें, आदर्श मानें। क्योंकि राजनीतिक व्यक्ति के मुख से निकली हुई बात सब लोग सुनते और मानते हैं।
वहीं भाजपा कहती है कि मुलायम सिंह भी अखिलेश यादव को टीपू कहते हैं तो हमने अब्बा जान कह दिया तो क्या गलत कह दिया। इस सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम इस पर नहीं जाना चाहते। हम कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन हमने कहा कि भाषा धर्म का ख्याल रखना चाहिए। धर्म भाषा जो भी बातें जाति धर्म से उठकर बात करनी चाहिए। वहीं ओम प्रकाश राजभर के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव कोई भी बयान देने से बचते नजर आए।