लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के सरकार कामयाब रही है. यही वजह है कि करीब 60 जिले कोरोना फ्री हैं. राज्य में कोरोना के बेहत हालात को देखते हुए जल्द दी कोरोना वीकेंड कर्फ्यू हटाया जा सकता है. सरकार जल्द ही वीकेंड लॉकडाउन हटाने पर विचार कर रही है. सूत्रों के हवाल से खबर है कि सीएम योगी ने निर्देश के बाद गृह विभाग इस मामले में आदेश जारी करेगा. कहा जा रहा है कि कोरोना पर कंट्रोल के बाद सरकार यह कदम उठा सकती है.
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी में ज्यादातर गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. सार्वजनिक बाजारों में कोरोना फैलने से रोकने के लिए वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया था. कोरोना के कम होते मामलों के बीच धीरे-धीरे यूपी को अनलॉक कर दिया गया. सरकार ने बाजार, मॉल, मल्टीप्लेक्स खोलने के साथ ही वीकेंड लॉकडाउन दो दिन कर दिया था. अब कोरोना की रफ्तार यूपी में पूरी तरह से काबूमें है. इसीलिए माना जा रहा है कि योगी सरकार वीकेंड कर्फ्यू को हटाने को लेकर ऐलान कर सकती है.