लखनऊ। कोरोना संक्रमण को लेकर भले ही शासन-प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई हो, लेकिन इसके बावजूद भी रेस्टोरेंट संचालक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधनी लखनऊ से सामने आया है। जहां रेस्टोरेंट में चोरी-छिपे ग्राहकों को हुक्का परोसा जा रहा है। मंगलवार की देर रात पुलिस ने गोमतीनगर के विरामखंड-1 में स्थित आरआईपी रेस्टोरेंट देवा पैलेस में छापेमारी की।

यह भी पढ़ें: लखनऊ गर्ल की अटकी गिरफ्तारी, पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, लूट के नहीं मिले सबूत

छापेमारी के दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट से हुक्का पीते हुए 8 लोगों को पकड़ा है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि विरामखंड-1 में एक रेस्टोरेंट में म्यूजिक सिस्टम के साथ हुक्का पिलाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। जिसमें रेस्टोरेंट संचालक समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों में होटल संचालन अभिषेक सिंह के अलावा ग्राहक ग्राहक गौरव सिंह, विशाल चंद्र गुप्ता, आयुष, विवेक कौशल, अमन कुमार, सागर सिंह, आदर्श तिवारी और संदीप सिंह हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को 6 हुक्का, एक पाइप, 800 ग्राम कोल और खुला हुआ फ्लेवर का डिब्बा बरामद किया गया है। रेस्टोरेंट में पकड़े गए सभी लोगों को थाना लाया गया है। पूछताछ की जा रही है, संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *