लखनऊ। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात बादल फटने से तबाही मच गई। कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों में घरो में पानी व मलबा भर गया। जिसके बाद SDRF ने रेस्क्यू कर कई फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। मंगलवार को दिन भर देहरादून में बादल बरसते रहे। तेज बारिश के करण नदी में बढ़ा पानी घरों में घुसने लगा था। जिस पर एसडीआरएफ से तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। स्वास्थ्य प्राधिकरण बिल्डिंग में भी पानी घुसने से एसजीआरएस की टीम ने 12 से 15 लोगों को सुरक्षित निकाला और उनको उनके घरों तक छोड़ा। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात और बुधवार की अलसुबह तक हुई तेज़ बारिश से पथरिया पुल धंस गया। बाढ़ जैसे हालात के चलते प्रशासन ने आवाजाही पर लगाई रोक लगा दी है। नदी के तेज़ बहाव से पुल में कई जगह दरारें आई हैं। इसके अलावा, बादल फटने जैसी भारी बारिश से कई जगह नुकसान हुआ हैं।
यह भी पढ़ें: उन्नाव का मियागंज बनेगा मायागंज, डीएम ने शासन को भेजा प्रस्ताव
7 ज़िलों में आज अलर्ट
उत्तराखंड के 7 ज़िलों में तेज़ बारिश का ऑरेंज अलर्ट बुधवार को जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन सभी ज़िलों को हिदायतें भेजी हैं और राहत व बचाव टीमों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, यूएस नगर में गरज के साथ तेज़ बारिश के आसार बताए गए हैं।http://GKNEWSLIVE.COM