उत्तराखंड। आज से उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल रैलियों आगाज आज से होने वाला था लेकिन खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की वर्चुअल चुनाव रैली रद्द कर दी गई है। प्रधानमंत्री भाजपा के जन चौपाल कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे और पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील करने वाले थे।
राहुल गांधी के संसद में भाषण पर भड़की स्वरा भास्कर, ट्वीट कर दिया रिएक्शन
खराब मौसम के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने रैली को कैंसिल करने का फैसला किया है। पीएम की यह रैली अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत औऱ पिथौरगढ़ समेत कई क्षेत्रों में निकलने वाली थी। 14 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की तरफ से 56 स्थानों की पहचान की गई थी।