लखनऊ। गोण्डा जिले के कोतवाली देहात इलाके के बेलवा नोहर गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूब घमासान मचा। पूरा गांव जंग के मैदान में तब्दील हो गया था। दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों ओर से लाठी और डंडे चलने लगे। देखते ही देखते पूरे इलाके में खूनी संघर्ष शुरू हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: कोविड प्रोटोकाल के साथ UP में खुले प्राइमरी स्कूल, बच्चों को दिया गया प्रवेश
दरअसल, घटना देहात थाना क्षेत्र के बेलवा नोहर गांव की है। जहां एक निर्माणाधीन मकान को कानूनी दांवपेच लगाकर उसके निर्माण पर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी मकान निर्माण का काम चल रहा था। नतीजा दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष ने पहले ईंट फेंका तो दूसरे पक्ष ने फावड़ा लेकर हमला बोल दिया। ये हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। इसके बाद स्थानीय लोगों और दोनों पक्षों के कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। लेकिन दोनों पक्षों से मिली तहरीर के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है और छानबीन में जुट गई है।