लखनऊ। यूपी के गोंडा में गोंडा-अयोध्या मार्ग पर रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां बारातियों से भरी बोलेरो और रोडबेज बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ग्यारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर खूनी संघर्ष, 6 घायल
दरअसल, गोंडा-अयोध्या मार्ग पर खोरहंसा चौकी अंतर्गत पांडेयपुर के पास प्रयाग डिपो की रोडवेज बस व बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक 25 बर्षीय राकेश नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में श्यामपता, प्रियांशु, गायत्री, कंजहे, धुनिया, रिंकू, राना समेत कुल 11 लोग जख्मी हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती जख्मियों में से चार की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना स्थल का निरिक्षण कर रही है।http://GKNEWSLIVE.COM