लखनऊ। राजधानी में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे की खबरे सामने आती रहती है। विभूतिखंड इलाके में गुरूवार सुबह लखनऊ आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक खड़ी डीसीएम से जा घुसी।वाहनों की इस तेज भिड़ंत में कंडक्टर समेत कई यात्री घायल हो गए है। राहगीरों द्वारा मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच रोडवेज बस का चालक मौके से भाग निकला। पुलिस रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है। सभी यात्रियों को दूसरी सवारी भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: घर में बार-बार हो रही थी चोरी, फिर CCTV में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा
दरअसल, सुधा पेट्रोल पंप के पास फैजाबाद हाइवे किनारे प्लाई से लदी हुई एक डीसीएम खड़ी थी। इस दौरान बस्ती डिपो गोरखपुर से कानपुर जा रही थी। लेकिन लखनऊ पहुंचते ही तेज रफ्तार रोडवेज प्लाई से लदी हुई एक खड़ी डीसीएम से टकरा गई। इस हादसे बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार शुरू हो गई। इस हादसे में कंडक्टर विपिन कुमार यात्री उमेश कुमार, विशाल, राज, मन और राकेश घायल हो गए। बस चालक हादसे से डर कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों द्वारा मिली पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकाल कर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार होने के बाद यात्रियों को दूसरी सवारी से पुलिस द्वारा उनके स्थान भेज दिया गया है।https://gknewslive.com