लखनऊ। बांदा जेल के सफाई कर्मी के अपहरण के मामले को लेकर परिजन गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने गुहार लगते हुए सफाईकर्मी के तलाश करने के लिए एसपी से मांग की है। परिजनों के मुताबिक सुबह 5 बजे एक कार में सवार होकर करीब 6 लोग उनके घर पहुंचे। वे जेलर के बुलाए जाने की बात कहकर उन्हें जबरन अपने साथ लेकर चले गए। वहीं जब सफाईकर्मी के परिजनों ने इनका पीछा किया तो फिर रास्ते में गाली-गलौज और धमकी देते हुए उन लोगों ने उन्हें भगा दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और सफाईकर्मी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: UP: रिश्तों का कत्ल, संपत्ति विवाद में सगे भाई को मार डाला, हत्यारा फरार
दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका मोहल्ले के लाल भैया का अखाड़ा के पास का है। जहां पीड़ित परिवार शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचा। उन्होंने अपने घर के एक सदस्य अनिल के सुबह 5 बजे कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लेने की जानकारी पुलिस को दी। हालांकि जब पीड़ित परिवार अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, तो देर हो जाने के चलते वहां पर न तो पुलिस अधीक्षक मिले और न ही अपर पुलिस अधीक्षक। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने वहां मौजूद शिकायत लेने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी समस्या बताते हुए शिकायती पत्र दिया है। जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर जब अपर पुलिस अधीक्षक से फोन से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। लेकिन अब मैं इस मामले को पता करवा रहा हूं।http://GKNEWSLIVE.COM