लखनऊ। बांदा जिले में सोमवार की देर शाम अनियंत्रित रोडवेज बस ने सामने से आ रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर की ट्राली पूरी पलट गई, जिसके कारण कई श्रद्धालु घायल हो गए। जबकि 10 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने सभी घायल लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।
यह भी पढ़ें: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, बांदा के गिरवा थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव से एक ट्रैक्टर में सवार होकर श्रद्धालू अमावस्या के लिए चित्रकूट दर्शन को जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक महोबा डिपो की रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। वहीं बस के भी एक तरफ के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 15 श्रद्धालु घायल हो गए। वहीं बस में सवार 3 श्रद्धालु भी घायल हो गए। जानकारी मिलने पर अतर्रा थाने की व बदौसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही उप जिला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। इसके बाद हाईवे से क्षतिग्रस्त बस व ट्रैक्टर ट्राली को हटवाया गया। साथ ही सभी घायल लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। फिलहाल इस घटना में किसी भी श्रद्धालु की जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।https://gknewslive.com