लखनऊ। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कलियुगी बेटे ने कर्ज के 10 हजार रुपये वापस न देने पर अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मां के शव को खटिया से बांधा और सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। लेकिन छानबीन कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: शोक संतृप्त परिवार से मिलने पहुंचे बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा
दरअसल, 8 सितंबर को थाना कोतवाली के ग्राम आमला में एक वृद्ध महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत होने की सूचना मिली थी। मृतिका सुगन बाई को उसके ही 26 साल के बेटे दिनेश ने 10 हजार रुपये उधार दिए थे। वह बार-बार मां से ये रुपये वापस ले रहा था। जब मां ने उसे ये रुपये देने से मना कर दिया तो वह नाराज हो गया। वह रात तीन बजे मां के पास गया और उनके पैरों के चांदी के कड़े मांगने लगा। जब मां ने कड़े भी नहीं दिए तो उसने रस्सी से मां का गला घोंट दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए माँ को कम्बल ओढ़ाकर ऊपर से रस्सी से बांध दिया। कमरे को अस्त व्यस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल रस्सी, प्लायर, पेचकस तथा 1 किलो चांदी के कड़े बरामद कर लिए हैं। मामले की गम्भीरता देखते हुए एसपी आगर मालवा ने आरोपी पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने कहा कि मां-बेटे के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। हालांकि छानबीन कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।https://gknewslive.com