लखनऊ। गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने की मांग लेकर जनहितकारी ग्रामीण पत्रकार एसो0 ने मंगलवार को  महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री सहित व देश के न्यायाधीश के नाम सम्बोधित मांग पत्र दिया। सनद रहे कि जनहितकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों की समस्याओं के साथ- साथ सामाजिक मुद्दों पर पैनी नजर रखता है।उल्लेखनीय है कि गत 1 सितम्बर को उच्चन्यायालय ने गौ वंश को राष्टीय पशु घोषित करने को आवश्यक बताते हुए सरकार को निर्देशित किया था बाद निर्णय गौ सेवको एवं गौ पलकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग लेकर मैदान में आये हनुमंत जीव आश्रय सेवा संस्थान की पहल बाद आज जनहितकारी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आवाज बुलंद की स्थानीय पत्रकारो एसो0 के पदाधिकारियों एवं  ग्रामीणों की भारी संख्या के साथ महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री राज्य सरकार को जरिये उपजिलाधकारी राजेश चौरसिया को ज्ञापन दिया।पत्रकारों से बात करते हुए एसो0 के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय ने कहा जनपद में गौ आश्रय स्थलों कर नाम पर करोड़ो रूपये  खर्च करने के बाद भी गौवंश की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है गौ वंश को बचाने के लिए राष्टीय पशु घोषित किया जाना आवश्यक है।,जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,प्रदेश महामंत्री दिनेश साहू,जिला महामंत्री देवेश गुप्त,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील तिवारी आदि ने एक स्वर से कहा कि जब तक गौवंश को राष्ट्रीय पशु घोषित नहीं किया जाता हम लोग चुप नहीं बैठेंगे।पत्रकार पथिक पाण्डेय,अदीब हसन, शाहरुख खान,अनुज गौतम,सत्य प्रकाश शुक्ल,आशुतोष शुक्ल,विकास कुमार,राहुल राजपूत आशीष सोनकर,मनोज राजपूत, राजकुमार लोधी, भाजपा नेता भूपेश कुमार,अधिवक्ता अरुण मिश्र,धर्म राज,राममिलन,ओंकारनाथ,सन्दीप कुमार,शिवकुमार गंगाधर,संतोष कुमार,रामसुमेर,गजराज सहित सैकड़ो गौ भक्त शामिल हुए।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *