लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में रविवार को पिता द्वारा बेटे को पढ़ाई के लिए कहना भारी पड़ गया। पिता ने जैसे ही बेटे को पढ़ाई के लिए कहा इसी बीच बेटे ने उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक से उनको गोली मार दी। बेटे के इस हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घर के लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालात को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बेटा इस घटना के बाद से ही आरोपी बेटा फरार हो गया है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें: लकड़ी काटने गई नाबालिग की झाड़ियों में लूटी अस्मत, फिर दी धमकी- पत्थर से कर देगा हत्या
दरअसल, चिनहट इलाके के देवा रोड स्थित कोहिनूर अपार्टमेंट में रहने वाले अखिलेश सिंह रविवार को घर पर मौजूद थे। इसी बीच अखिलेश ने बेटे अमन से पढ़ाई लिखाई नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान पढ़ाई को लेकर पिता और बेटे में कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान बेटे अमन ने गुस्से में आकर पिता की ही लाइसेंसी बंदूक ले ली। बेटे अमन के हाथ में असलहा देख पिता अखिलेश ने उससे असलहा छीनने का प्रयास किया। इसी बीच दोनों के बीच हुई झड़प में बेटे ने गोली चला दी। गोली अखिलेश के कमर के नीचे लगी है। गोली लगने के बाद परिजनों ने उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया है। इस बीच घटना की जानकारी पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि तब तक अमन वहां से भाग निकला। इंस्पेक्टर चिनहट धनश्याम मणि त्रिपाठी का कहना है कि इस मामले में अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश की हालत खतरे से बाहर है। जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।https://gknewslive.com