लखनऊ: दादरी मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी निंदा की है। मायावती ने इस पूरे प्रकरण के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए माफी मांगने की बात कही है। मायावती ने रविवार की देर शाम दो ट्वीट करके कहा, “इस घटना से गुर्जर समाज के सम्मान को ठेस पहुंची है। सरकार को माफी मांगनी चाहिए।”
1. अभी हाल ही में दिनांक 22 सितम्बर 2021 को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की दादरी में यू.पी. सरकार द्वारा लगाई गई प्रतिमा का मा. मुख्यमंत्री ने गुर्जर शब्द के हटी हुई स्थिति में जो उसका अनावरण किया है उससे गुर्जर समाज की भावनाओं को जबरदस्त ठेस पहुँची है तथा वे काफी दुःखी व आहत हैं।
— Mayawati (@Mayawati) September 26, 2021
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि 22 सितंबर को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की दादरी में प्रदेश सरकार द्वारा लगाई गई प्रतिमा का मुख्यमंत्री ने गुर्जर शब्द के हटी हुई स्थिति में जो उसका अनावरण किया है। उससे गुर्जर समाज की भावनाओं को जबरदस्त ठेस पहुंची है और वे काफी आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इतना ही नहीं बल्कि गुर्जर समाज के इतिहास के साथ ऐसी छेड़छाड़ करना अति-निंदनीय है। राज्य सरकार इसके लिए माफी मांगे व साथ ही प्रतिमा में इस शब्द को तुरन्त जुड़वाए।