लखनऊ। थाना सहादतगंज क्षेत्र के अंसार नगर में रविवार को आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान अवैध शराब पकड़ी गई। इस दौरान एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। DK ठाकुर के कड़े निर्देशन में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चल रहे अभियान में कमिशनरेट पुलिस की अब तक की बड़ी कार्यवाही एवं सफलता मानी जा रही है। थाना सहादतगंज क्षेत्र के अंसार नगर में पुलिस की नाक के नीचे चल रहे अवैध शराब के कारोबार की जानकारी पुलिस को तब लगी जब आबकारी विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। छापेमारी में बरामद अवैध शराब को आबकारी टीम थाना सहादतगंज लेकर आई।
यह भी पढ़ें: राशिफल: वृष राशि वालों को सुखद समाचार मिलेगा, आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी
बता दें कि, सहादतगंज के अंसार नगर में अवैध शराब के कारोबार की जानकारी आबकारी विभाग को मिली थी। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने यहां छापामारी की है। छापेमारी कर मोहम्मद जुनैद के मकान में लंबे समय से किराए पर रह रहे कटरा आज़म बेग निवासी मोहम्मद शुऐब पुत्र जमील को हिरासत में ले लिया। साथ ही आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही अवैध शराब को कब्जे में ले लिया। यह छापेमारी जिला आबकारी अधिकारी विनेश शर्मा के नेतृत्व में हुई थी। छापेमारी में सेक्टर-9 की प्रभारी जोतसिना शर्मा व टीम के अन्य लोग मौजूद रहे। इस मामले में आबकारी टीम द्वारा एफआईआर कराई गई है। हालांकि, सहादतगंज पुलिस का कहना है कि अंसार नगर में संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई है। छापेमारी में मकान से अवैध शराब की लगभग 50 से अधिक बोतलें बरामद हुई हैं। इस दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।https://gknewslive.com