लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के खंदक गोयरा गांव में पूर्व प्रधान हरिराम यादव के 40 वर्षीय बेटे शिवराज ने पारिवारिक विवाद को लेकर खुद को गोली से उड़ा लिया। और मौके पर ही युवक की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, पारिवारिक विवाद के चलते शिवराज ने सुसाइड किया है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: प्रेमिका की जबरन तय हुई शादी तो खफा प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के आगे लगाई छलांग
बता दें प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के मुताबिक, पूर्व प्रधान हरिराम यादव के तीन बेटे हैं। शिवराज, देशराज और हंसराज। सोमवार सुबह शिवराज यादव ने घर के बाहर खड़ी चार पहिया वाहन में बैठकर लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मार ली। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती पड़ताल में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शिवराज के परिवार में किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी अवसाद में उसने खुद को गोली से उड़ा लिया। मृतक की पत्नी व दो बच्चे हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।https://gknewslive.com