लखनऊ। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बीते नवरात्र में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए चार साजिशकर्ताओं ने धार्मिक स्थलों व दो घरो के सामने पशु अवशेष रख दिया था, ताकि लोगों में आक्रोश भड़क जाये और ऐसा ही हुआ। मंदों व घरो के सामने पशु अवशेष मिलने से लोगों ने आपस में विवाद करना शुरू कर दिया, लेकिन जिले के कई अन्य संगठन भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि पुलिस के आला अफसरों के विशेष प्रयास से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने से बचा लिया गया। साजिश रचने वालों का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया गया। हालांकि पुलिस ने पांचवें दिन चार आरोपियों को दबोच लिया है।

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश के चलते युवक की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा धौंराटांडा का है। जहां 9 अक्टूबर तड़के बस्ती में के एक धार्मिक स्थल के गेट के सामने व एडवोकेट लाल सिंह गंगवार के मकान और कौशल किशोर गुप्ता के गेट के सामने कट्टों मे भरकर संरक्षित पशु के अवशेष रख दिए गए। नौ अक्टूबर की सुबह जानकारी होने पर एक संप्रदाय के लोगों में आक्रोश भड़क गया। जनपद के कई अन्य संगठन भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि पुलिस के आला अफसरों के विशेष प्रयास से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने से बचा लिया गया। साजिश रचने वालों का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने धौंराटांडा के ही फईम कुरैशी, नदीम कुरैशी, अफसार व ताहिर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *