लखनऊ। बरेली जिले के रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को बिना टिकट यात्रा करने पर सिपाही को टीटी द्वारा पकड़े जाने पर दोनों के बीच बहस हो गई और बात इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। चेकिंग स्टाफ और पुलिसकर्मी के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 1 मिनट तक सुबह उठकर करें ये आसन, ये परेशानियां होंगी दूर
दरअसल, घटना बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक की है। जहां मंगलवार सुबह एक सिपाही बिना टिकट के गरीब रथ में यात्रा कर रहा था, कि तभी स्टेशन पर मौजूद टीटी ने उससे टिकट मांगा। टिकट न होने पर जुर्माना देने की बात कही। इसी बात को लेकर टीटी और पुलिसकर्मी में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया। जहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई। रेलवे जंक्शन पर मारपीट का यह वीडियो वायरल होते ही जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर अमि राम सिंह का कहना है कि अभी तक दोनों पक्षों में से कोई भी उनके पास लिखित शिकायत लेकर नहीं पहुंचा है। जीआरपी ने अपनी तरफ से ही मारपीट करने वाले चार अज्ञात टीटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com