लखनऊ। बुलंदशहर जिले के नरसेना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरो का एक नया कारनामा देखने को मिला। जिसकी कीमत एक मरीज को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बता दें महज नाम के कंफ्यूजन को लेकर डॉक्टरो ने बुखार के मरीज का ऑपरेशन कर दिया है। जिसके बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनो ने जमकर बवाल मचाया। जिला प्रशासन ने अस्पताल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस ने नर्सिंग होम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अस्पताल को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: प्रसव पीड़िता का पेट चीरकर किया बच्चा चोरी, संचालक समेत अस्पताल पर FIR दर्ज

दरअसल, घटना नरसेना थाना क्षेत्र के किरयारी गांव की है। जहां 44 वर्षीय यूसुफ को बुखार की शिकायत पर बुलंदशहर जिला मुख्यालय स्थित सुधीर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि बुखार से पीड़ित मरीज का निजी हॉस्पिटल के अंदर गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन किया गया था। जिससे मरीज की मौत हो गई है। मौत के बाद गुस्साए परिजनों को देख डॉक्टर फरार हो गए। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की मांग है कि पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी किया जाए जिससे कि सारी चीजों का स्पष्ट रूप से खुलासा हो सके। सीएमओ विनय कुमार का कहना है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *