लखनऊ: वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमि से उभरे युवा कलाकारों ने अपनी नई पारी की शुरुआत करते हुए एक म्यूजिक एल्बम को लांच किया है जिसका टाइटल ” सुनो एक राज़ दिल का” है इस एल्बम के गाने मैं खास बात ये है कि गानों मैं दर्शाए गए सभी सीन रानी लक्ष्मीबाई की वीर भूमि में लिए गए हैं। आज के समय में जहां कम्पटीशन की भरमार पड़ी है तो वही झांसी के कलाकारों ने इस गाने के माध्यम से अपने टैलेंट को उभारा है बताते चलें कि “सुनो एक राज़ दिल का ” टाइटल् इसलिए रखा गया है कि गाने की स्टोरी में एक राज़ रखा गया है जिसको आप देखकर समझ सकते हैं। गाने में चार किरदार हैं जिसकी भूमिका कबीर हेतम खान, शगुफ्ता खान, कार्णिक तिवारी और अमान फ़ातमी ने निभाई है।


एल्बम के निर्देशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि एसएस 1 एंटरटेनमेंट चैनल का यह पहला एल्बम है इस एल्बम की सबसे खास बात यह है कि इसमें सभी कलाकार बुंदेलखंड झांसी के है इस एल्बम को यूट्यूब चैनल एसएस1 एंटरटेनमेंट चैनल पर 23 अक्टूबर को रिलीज किया गया। वही गाने को कम्पोज़ करने वाले मोहम्मद जमील कुरैशी का कहना है कि एल्बम को बड़ी खूबसूरती के साथ कम्पोज किया है जिसको सुनकर आपको बड़ा ही आनन्द आएगा। चूंकि जमील कुरैशी म्यूजिक डायरेक्टर के साथ ही साथ एक बहुत ही शानदार गायक भी हैं। इस गाने को नमन श्रीवास्तव ने अपनी आवाज़ देकर चार चांद लगाए हैं वहीं गाने को लिखने वाली नेहा चाचरा ने कहा कि इस गाने को लिखने से पहले एक राज़ की बात हुई जिसको सुनते ही उनके मन मे खयाल आया और उन्होंने “सुनो एक राज़ दिल का ” लिख दिया। इस पूरी एल्बम को अमान फातमी ने डायरेक्ट किया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *