लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डेंगू का प्रकोप नहीं थम रहा है. हर रोज सैकड़ों मरीज बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. वहीं राजधानी के इंटौजा इलाके में बीमारी फैल गयी है. यहां डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई.
मच्छरों के डंक ने किया बेहाल
राज्य में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कई जिलों में बीमारी भयावह हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 280 नए मरीज पाए गए. वहीं लखनऊ में 30 नए केस मिले. 28 घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी की गई.