गाजियाबाद. राजधानी दिल्‍ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को श्मशान घाट में गलियारे की छत गिरने से 25 लोगों की मौत के बाद सियासत तेज हो गई है. इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला बोला है. हालांकि घटना से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अफसरों से बेहद नाराज हैं और उन्‍होंने इस मामले में जिम्‍मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाने के 48 घंटे बाद महिला की मौत, उठने लगे सवाल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट परिसर की छत गिरने से हुई लोगों की मौत के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा उन्‍होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को 50-50 लाख रुपए की सहायता देने की मांग की है. जबकि उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुरादनगर श्मशान घाट की दो महीने पहले निर्मित बारादरी की छत ढहने से 25 लोगों की दुःखद मौत के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह सरकार के संगठित भ्रष्टाचार का जीवंत उदाहरण है.

कांग्रेस ने सीएम पर साधा निशाना…

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोटे कमीशन के लिये सरकार, अधिकारियों व ठेकेदारों के कॉकस जनता के जीवन से लगातार खिलवाड़ कर रहा है. भाजपा के योगी राज में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सदैव संदिग्ध रही है. सत्ता के संचालकों के इशारे पर कॉकस निरन्तर मोटा माल कमाने के चक्कर में मानवीय जिंदगियों को तबाह करने और मौत के मुंह में धकेलने में लगा हुआ है. योगी सरकार को मानव जीवन की सुरक्षा से कोई लेना देना नही है, वह मात्र संगठित भ्रष्टाचार को अंजाम देने में लगी है. इसके अलावा कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल योगी सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. उन्होने मृतकों के परिवारजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने व घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ 10-10लाख रुपया मुआवजा राशि देने की मांग की है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *