लखनऊ। मुनक गांव स्थित वाल्मीकि चौपाल में 03 जनवरी 2021 को प्रथम महिला समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती पर रोशन लाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। सावित्री बाई फुले जी के 190वें जन्म जयन्ती के अवसर पर मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री गंगाराम अम्बेडकर जी अपनी चुनावी विधानसभा मलिहाबाद के काकराबाद में इंडियन सोसल जस्टिस मिशन द्वारा आयोजित जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँच कर राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित किया। बाबा साहब डा.अम्बेडकर पार्क में खचाखच भीड़ में 2022 मलिहाबाद विधानसभा में अम्बेडकर वादी सोंच का विधायक बनाने के साथ शिक्षा पर बल दिया। कार्यक्रम के आयोजक अपने खास साथी करमवीर आजाद एवं प्रोग्राम के संचालक, डा.सुधीर राय जी का आभार प्रकट करने के साथ पूर्व आई.ए.एस. हरिश्चन्द का अपनी कर्मभूमि में स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले का जीवन संघर्ष का जीवन था। उस दौर में लड़कियों को शिक्षित करने पर रोक थी। उन्होंने लड़कियों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया, उस समय के शासक वर्ग ने उनका बहिष्कार किया, लेकिन फुले ने कोई परवाह नहीं की। कुलदीप सिंह एडवोकेट ने कहा कि यदि सरकार इन तीन कृषि कानूनों को लागू कर देती है तो किसानों के साथ-साथ मजदूरों व उपभोक्ता पर असर पड़ेगा। हरियाणा आजीविका मिशन की खंड मूनक से प्रतिनिधि निशा ने कहा कि सावित्रीबाई फुले के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर एडवोकेट मेघराज, गीता देवी, रेखा सरोज, शीशपाल, जगपाल राणा, राजेंद्र कुमार, केला देवी, सोनिया मौजूद थी।

यह भी पढ़ें: UP: अमरोहा में टायर फटने से कंटेनर अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, 6 की मौत, 15 घायल

राष्ट्रीय सूचनासेल प्रभारी श्री सुनील कुमार गौतम, वरिष्ठ समाजसेवी श्री एडवोकेट अवशाफ अहमद, प्रदेश सूचनासेल प्रभारी एडवोकेट शिवकुमार, मण्डल अध्यक्ष लखनऊ श्री रामधनी अकेला, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी लखनऊ मण्डल डा.अनूप कुमार, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ लखनऊ श्री एडवोकेट दिलीप कुमार, तहसील अध्यक्ष मलिहाबाद श्री वीरेन्द्र कुमार गौतम, श्री सतीश कुमार यादव, विधानसभा अध्यक्ष मलिहाबाद श्री सत्येन्द्र पाल उर्फ शीबू पाल, ग्राम प्रधान काकराबाद श्री शिवबालक गौतम, श्री अभिषेक गौतम, श्री सोजल गौतम, श्री अनिल गौतम, श्री चन्द्रपाल, श्री चंद्रशेखर श्रीमती अंजना राय, श्रीमती आजाद के साथ सैकड़ो की तादाद में माताओं बहनों ने उपस्थिति होकर राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी का जन्मदिन मनाया।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *