लखनऊ: सुबह आठ बजे से तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर मतगणना का काम जारी है। मतगणना के रूझान में सामने आने लगे हैं। बिहार में भी दो विधानसभा सीटों पर मतगणना के रुझान सामने आ गए हैं। दो में से एक में जदूय को तो एक सीट पर राजद प्रत्याशी को बढ़त मिली है। कांग्रेस की स्थिति लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान से भी खराब है। साफ है कि कांग्रेस को न तो बिहार में अकेले चुनाव लड़ने को कोई लाभ मिला न ही कन्हैया कुमार का जादू चल पाया।

जबकि कन्हैया कुमार को आगे बढ़ाने की वजह से कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी थी। कुशेश्वरस्थान में जदयू प्रत्याशी 5367 वोट से आगे कुशेश्वरस्थान में आठ राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। आठवें राउंड के बाद जदयू बड़ी बढ़त बना चुकी है। जदयू उम्मीदवार अब 5367 वोटों से आगे हैं। सातवें दौर की गिनती तक जदयू प्रत्याशी को 18, 414 और राजद प्रत्याशी को 15,094 मत मिले हैं।। जबकि कांग्रेस को 1,378 और लोजपा रामविलास की पार्टी के प्रत्याशी को 1830 मत मिले थे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *