लखनऊ: सूबे में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियों के गठबंधन के साथ-साथ नेताओं के इधर से उधर जाने का सिलसिला जारी है। चुनावी यात्राएं निकाली जा रही हैं तो जनसभाओं के जरिए वोटर्स को अपने पक्ष में करने की कोशिश हो रही है। इस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
भीम आर्मी चीफ ने बसपा से गठबंधन की इच्छा जताई
इसके अलावा भीम आर्मी चीफ ने मायावती की बसपा से भी गठबंधन की इच्छा जताई। ‘मैं योगी को जीतने नहीं दूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए’ चंद्रशेखर आजाद ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, ”मैंने फैसला किया है कि मैं यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। मैं योगी को जीतने नहीं दूंगा चाहे कुछ भी हो जाए। मैं बाकी विपक्षी दलों से भी अपील करूंगा कि योगी के खिलाफ मेरा समर्थन करें।” चंद्रशेखर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने पिछले साढ़े चार साल में जनता को परेशान किया है।