लखनऊ। हमीरपुर जिले के एनएच-34 हाइवे पर तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। मंगलवार को एक नियंत्रित ट्रक ने दादी और पोती को कुचल दिया इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें जिला अस्पताल से बेटे का इलाज कराकर मां के साथ वापस लौट रहे युवक की बाइक को बेतवा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके चलते सड़क में गिरी दादी व पोती की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। हादसे में हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने रोड पर जाम लगा कर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया और जाम खुलवाया। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें: अब कानपुर पुलिस पर पिटाई से युवक की मौत का आरोप, तीन दिन से चल रही थी पूछताछ

दरअसल, ललपुरा थानाक्षेत्र के बहदीना-अछपुरा ग्राम पंचायत के डाड़ीपुर मजरा निवासी रामबाबू उर्फ रामू बाइक से अपने तीन वर्षीय बेटे बराती उर्फ गोलू का इलाज कराने 55 वर्षीय मां रामजानकी के साथ जिला अस्पताल आया था। यहां से इलाज कराने के बाद वह शाम को वापस लौट रहा था। जैसे ही वह बेतवा पुल के निकट बने हुनमान मंदिर के पास हाईवे पर पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गोलू और रामजानकी ट्रक की ओर गिर गईं। जिससे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। वहीं रामू के हल्की चोटें आईं। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया व शव को कपड़े से ढंकना-समेटना शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंचे मृतकों के स्थानीय रिश्तेदारों ने इसका विरोध किया व परिजनों के आने तक रुकने की मांग की। इन लोगों को समझाकर किसी तरह पुलिस ने शवों को समेटकर उन्हें हाईवे किनारे रखवा दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराना चाहती थी लेकिन रिश्तेदारों ने इसे मोर्चरी नहीं ले जाने दिया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *