Hamirpur News: हमीरपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर मोहल्ले में घालेरू कलह के चलते दंपत्ति ने फंदा लगा कर खुदखुशी कर ली। सुबह पत्नी को फंदे से लटका देख पति ने दूसरे कमरे में जा कर स्टॉल से फंदा लगा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के मेरापुर मोहल्ला निवासी रामू वर्मा (35) का रविवार की रात किसी बात को लेकर पत्नी रूबी (27) से विवाद हो गया। इसके बाद रामु अपने कमरे में जाकर सो गया जबकि रूबी ने दूसरे कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह छह बजे के आसपास रामु सोकर उठा तो पत्नी को फंदे में लटका पाया। उसने भी दूसरे कमरे में जाकर स्टॉल से फंदा लगा लिया। दम्पति के आत्महत्या करने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई।

सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दंपति अपने पीछे दो मासूम बच्चों चार वर्षीय प्रांशु और तीन वर्षीय आरव को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि प्राथमिक जांच में घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *