लखनऊ। बरेली जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में शादी से पहले मंगेतर ने शारीरिक संबंध बनाने का युवती पर दवाब बनाया जिसके बाद पीड़िता ने आरोप लगाते हुए पीड़िता ने अपने मंगेतर समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही रुपये ऐंठने और जालसाजी कर स्कूटी, सोने की चेन और मोबाइल लेने का भी आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: गांव में कैम्प लगाकर वसूला बकाया विद्युत बिल
दरअसल, युवती की शादी घरवालों की मर्जी से बिहारीपुर क्षेत्र में रहने वाले संजीव के साथ तय हुई थी। 25 नवंबर को शादी होनी थी। जिसके बाद उसके मंगेतर संजीव ने तिलक गोद भराई की रस्म से लेकर अब तक लाखों रुपये ऐंठने और जालसाजी कर पीड़िता की स्कूटी और सोने की चैन हड़प ली। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि गोद भराई की रस्म पूरी होने के बाद दोनों की बातचीत होने लगी और फिर उसका मंगेतर उसे मिलने का दबाव बनाने लगा। जिसके बाद पीड़िता मंगेतर से मिलने जुलने लगी। उसके मंगेतर संजीव ने दो बार मिलने के दौरान उसके साथ शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता ने इसका विरोध किया। जिसके बाद मंगेतर ने किसी बहाने से पीड़िता की स्कूटी और सोने की चैन ले ली और वापस मांगने पर टालमटोल करने लगा। इतना ही नहीं मंगेतर ने पीड़िता को अपने झांसे में लेकर उससे एक मोबाइल फोन भी खरीदवा लिया। वहीं, शादी की खरीदारी के नाम पर पीड़िता के भाई से 50 हजार रुपये लेने का आरोप भी पीड़िता ने लगाया है। इन सारी हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने मंगेतर के खिलाफ इज्जत नगर थाने की पुलिस से शिकायत की और मंगेतर समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।http://GKNEWSLIVE.COM