लखनऊ। बरेली जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में थाने पर तैनात होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की आशंका जताई है। दूसरी तरफ हार्ट अटैक से मौत होने की बात कहीं जा रही है परिजनों को होमगार्ड की मौत खबर लगते ही कोहराम मच गया लेकिन परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

यह भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: अनियंत्रित वाहन ने दूसरे वाहन को मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत

दरअसल, मृतक होमगार्ड दीपचन्द की उम्र लगभग 50 वर्ष थी। वह ग्राम जिया नगला थाना शीशगढ़ के निवासी थे। मंगलवार शाम लगभग 6 बजे ड्यूटी से घर आने के बाद होमगार्ड की तबियत खराब हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बरेली ले गए। बरेली के निजी अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने होमगार्ड के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। गांव में जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की चर्चा है। होमगार्ड के परिवार में 2 बेटे, एक बेटी और पत्नि है। तीनों बच्चे विवाहित हैं। मृतक होमगार्ड के दोनों बेटे अपने बच्चों के साथ किच्छा (उत्तराखंड) में मकान बनाकर रहते हैं। गांव में मृतक होमगार्ड और उसकी पत्नी रहती है.हल्का दरोगा जय भगवान ने बताया कि होमगार्ड द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली थी। परिवार के लोग इलाज के लिए बरेली ले गए थे। बरेली में होमगार्ड की मौत हुई है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *