लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते गुरुवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह गायब हुए युवक की अगले दिन मृत अवस्था में शव सेफ्टी टैंक में शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है फ़िलहाल मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने खेला नया दांव, बोले सपा आई तो आंदोलन में शहीद परिवारों को 27 लाख

दरअसल, घटना पारा थाना क्षेत्र के सलेमुर पतौरा इलाके की है। जहां मूलरूप से हरदोईया लालनगर निवासी रजनीश यादव (23) पुत्र स्व. राजेंद्र यादव कई वर्षों से अपने ननिहाल सलेमपुर पतौरा निवासी नन्हा धाकड़ के पास मां ज्ञाना देवी के साथ रहता था। वह डाॅ. शकुंतला मिश्रा विवि में पढ़ाई करता था। रजनीश के भाई मनीष यादव लालनगर हरदोइया में रहता है। मनीष के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे रजनीश घर से एक हजार लेकर निकला था। शाम तक घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सूचना पुलिस को देने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद मनीष ने उसकी तलाश करते हुए गांव के ही प्रवेश यादव के नवनिर्मित मकान में पहुंचा। यहां बाहर से दरवाजे पर ताला लगा देख मनीष ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर देखा तो रजनीश का शव घर के अंदर बने सेफ्टी ट्रैंक में पड़ा था। सेफ्टी टैंक में रजनीश का सिर अंदर व पैर ऊपर की तरफ थे। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, प्रेम प्रसंग के चलते रजनीश की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई है। रजनीश के भाई मनीष यादव ने गांव के ही प्रवेश यादव के साथ तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। पुलिस युवती सहित तीनों नामजद आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *