लखनऊ: 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपी टीईटी) का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। साथ ही आरोपियों को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश पुलिस को दिए थे। तो वहीं, अब इस मामले सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्या पर गाज गिरी है। शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। बता दें कि संजय उपाध्या पर ही इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी थी।
यह भी पढ़ें: विश्व एचआईवी दिवस 2021: आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस?
अपने निलंबन अवधि के दौरान सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्या बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ से संबंद्ध रहेंगे। उत्तर प्रदेश शासन में बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह ने बताया कि संजय उपाध्याय के स्थान पर अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है। शीघ्र ही किसी की तैनाती की जाएगी। बता दें, 28 नवंबर को दो पालियों में प्रस्तावित यूपी-टीईटी का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। इससे सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होना था।