लखनऊ: विकास खण्ड पुरवा के बीआर सी प्रांगण में नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के अंतर्गत प्री प्राइमरी है बच्चों को विद्यालय के लिए तैयार करने हेतु ईसीसीई कार्यशाला का आयोजन का शुभारंभ ईसीसी जिला प्रभारी शिल्पा त्रिपाठी जी, सीडीपीओ हरीश कुमार मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी अरुणोदय कुमार एवं एआरपी आलोक अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यशाला में 133 स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं 113 ईसीसीई प्रशिक्षण प्राप्त की हुई आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें: भगवान के बनाए हुए मानव मंदिर को लोग शराब-मांस खा-पीकर कर रहे हैं गंदा: उमाकांत जी महाराज
आपको बता दें कार्यशाला में छोटे बच्चों को विद्यालय के लिए मानसिक, शारीरिक एवं संवेगात्मक रूप से तैयार करने की बात कही गई। प्रशिक्षक प्रदीप कुमार एवं दीपक सिंह द्वारा स्थानीय भाषा, अवनीश सिंह , शोभित गुप्ता प्रमोद कुमार सूर्य कुमार ने क्रमशः समावेशी शिक्षा, लैंगिक संवेदनशीलता समय सारणी व गतिविधियों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन नेहा मिश्रा एवम् मीनाक्षी वर्मा द्वारा किया गया । गौरव वर्मा एवं जयप्रकाश द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।